Kangana Ranaut slams Rohit Sharma on Kisan Andolan tweet| वनइंडिया हिंदी

2021-02-04 2


Kangana posted the tweet in response to a message posted by India’s limited-overs vice-captain Rohit Sharma. Sharing his views on the ongoing protests, Rohit wrote, "India has always been stronger when we all stand together and finding a solution is the need of the hour. Our farmers play an important role in our nation’s well being and I am sure everyone will play their roles to find a solution TOGETHER. #IndiaTogether." Kangana, who is known to get into arguments with several celebrities, posted a derogatory tweet where she referred to Indian cricketers as ‘Dhobi ka Kutta’

जब से रिहाना ने ट्वीट किया है. पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. देश तोड़ने की बातें और साजिशें रची जा रही है. ऐसा कहना है सरकार का. रिहाना और कई विदेशी सेलिब्रेटी के एक ट्वीट ने भारत में भूचाल लाने का काम किया. और ऐसा काम कि कई क्रिकेटर और एक्टरों को देश हित में एक ही ट्वीट करना पड़ा. कॉपी पेस्ट वाला. हर बड़े क्रिकेटरों ने इण्डिया स्टैंड्स टूगेदर हैशटैग चलाकर ट्वीट किया. इस फेहरिस्त में रोहित शर्मा भी थे. उन्होंने भी किसान आन्दोलन को लेकर ट्वीट किया. पर हुआ कुछ ऐसा कि बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने रोहित शर्मा को ही गाली दे दी. धोबी का कुत्ता बुलाया. और इसके बाद ट्वीट उन्होंने हटा भी लिया. पर बवाल जो मचना था. सो मच गया.



#KanganaRanaut #RohitSharma #FarmerProtest